DM ने कसी निजी स्कूलों पर लगाम, मनमानी फीस और किताबों पर ठोका एक-एक लाख का जुर्माना

मनमानी पर शिकंजा, निजी प्रकाशकों की किताबों से शिक्षण कार्य होता मिला

पुस्तक मेला नई इमेज

चंदौसी (संभल): सीबीएसई और आईसीएसई विद्यालयों में निजी प्रकाशकों की पुस्तकों से शिक्षण कार्य होने के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के 33 विद्यालयों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना भारतीय स्टेट बैंक बहजोई में एक सप्ताह के भीतर जमा करने का आदेश दिया गया है, और जमा रसीद जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष प्रस्तुत करनी होगी।

अभिभावकों की शिकायतों के आधार पर 12 अप्रैल को डीएम राजेंद्र पैसिया ने जांच अधिकारियों को नामित किया था, जिन्होंने जिलेभर के सीबीएसई और आईसीएसई विद्यालयों में छापेमारी की। इस दौरान विद्यालयों में निजी प्रकाशकों की पुस्तकों से शिक्षण कार्य होता मिला। इसके अलावा, विद्यालयों ने अभिभावकों को चिह्नित बुक डिपो से ही पुस्तकें खरीदने के लिए बाध्य किया था।

जांच रिपोर्ट के बाद यह पाया गया कि इन विद्यालयों में एनसीईआरटी की पुस्तकों का प्रयोग नहीं किया जा रहा था। जिला प्रशासन ने इन विद्यालयों में फीस वसूली की भी जांच कराई और चार्टर्ड एकाउंटेंट को तैनात कर ऑडिट कराया।

डीएम ने बताया कि यह मामला उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क विनयमन) अधिनियम 2018 के तहत आता है।