सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा; घर के बाहर बैठे सास-बहू और पोते को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला- SONBHADRA NEWS

 Published: May 5, 2025 at 11:04 PM  | 

सोनभद्र सड़क हादसा

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पन्नूगंज थाना क्षेत्र के तीलियापुर गांव में सोमवार शाम को एक दर्दनाक हादसा हुआ। नौगढ़-चकिया मार्ग पर स्थित बनौरा मोड़ के पास, एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने घर के बाहर बैठे एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंद दिया। हादसे में सास, बहू और पोते की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान इश्तियाक (55), उनकी बहू अफसाना (30) और आठ वर्षीय पोते अफसर के रूप में हुई है। हादसा इतना भयावह था कि ट्रक तीनों को रौंदते हुए सड़क किनारे माइनर में जा घुसा। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और आस-पास के ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

ड्राइवर की पिटाई कर पकड़ा, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

हादसे के बाद घबराया ट्रक ड्राइवर रिंकू मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन भीड़ ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई भी की। इस बीच पुलिस ने पहुंचकर ड्राइवर को हिरासत में लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

तनावपूर्ण हालात को देखते हुए सदर सर्किल के चार थानों की फोर्स मौके पर तैनात की गई। राजस्व विभाग की ओर से नायब तहसीलदार और पुलिस विभाग से सीओ ग्रामीण रणधीर मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे।

FIR अभी दर्ज नहीं, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए

पन्नूगंज थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पांडे ने बताया कि अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है, इसलिए एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जैसे ही तहरीर प्राप्त होती है, मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जाएगी।

सीओ ग्रामीण ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

यह हादसा फिर से यह सोचने पर मजबूर करता है कि सड़क सुरक्षा के नियमों को अनदेखा करना किस तरह निर्दोष जिंदगियों को छीन सकता है।